Home » पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 44 लाख रूपए का अवैध पटाखा जप्त
कोरबा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 44 लाख रूपए का अवैध पटाखा जप्त

कोरबा। दीपावली पर्व पर अधिक लाभ कमाने के चक्कर मंे कुछ व्यापारी असुरक्षित और अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण किए हुए हैं। सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने दादरखुर्द इलाके में कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी द्वारा गोदाम में अवैध रूप से रखे 44 लाख रूपए के पटाखे को जप्त किया है।

चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों के पटाखों का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग अलग ठिकानो से 4417298 रु कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न पटाखा को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।

Search

Archives