कोरबा। पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए एसपी यू उदयकिरण ने चार निरीक्षकों का प्रभार बदला है, वहीं एक उप निरीक्षक का भी तबादला किया है। निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी को बालकोनगर से प्रभारी जिविशा कोरबा (गैर जिला बल), मंजुषा पांडेय को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी बालकोनगर, नितिन उपाध्याय को थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर से थाना प्रभारी हरदीबाजार और निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय रक्षित कंेद्र कोरबा से थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर में पदस्थापित किए गए हैं, वहीं उपनिरीक्षक नवीन पटेल को रक्षित केंद्र कोरबा से पुलिस सहाता कंेद्र सीएसईबी का प्रभार दिया गया है।
