Home » शिविर आयोजित कर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्राथमिकता से बनाएं आयुष्मान कार्ड : कलेक्टर
कोरबा

शिविर आयोजित कर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्राथमिकता से बनाएं आयुष्मान कार्ड : कलेक्टर

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय कार्यो एवं शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, निगम आयुक्त  आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर  मनोज बंजारे, सभी एसडीएम, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि धान खरीदी की प्रक्रिया अनवरत बिना किसी व्यवधान के चलती रहे। उन्होंने खरीदी केंद्र में शासन के नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उठाव कार्य भी प्राथमिकता से करने की बात कही साथ ही केंद्र में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही।

कलेक्टर ने जिले में अभियान चलाकर 70 साल एवं इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का वयवंदन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य में गम्भीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने   सभी ग्रामों एवं वार्डों में शिविर लगाकर छुटे हुए पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागवार  स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को शिक्षण सत्र समाप्त होने से पूर्व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन, रिकॉर्ड के दुरूस्तीकरण में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए आरबीसी 6-4 के लंबित आवेदनों एवं हिट एण्ड रन के मामलों में पीड़ित परिवारों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने  सभी एसडीएम को लंबित आवेदनों पर गंभीरता से ध्यान देने, समय पर पटवारी रिपोर्ट , पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस विभाग से समन्वय करके प्रतिवेदन जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के मृत्यु दिनांक से एक सप्ताह के भीतर प्रकरण ऑनलाइन पोर्टल में अनिवार्यतः दर्ज होना चाहिए। साथ ही निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत नही करने वाले पटवारियों को नोटिश जारी करने की बात कही।

कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण और पात्रता अनुसार आवेदक को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। तृतीय श्रेणी के पद रिक्त नही होने की स्थिति में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विद्युतविहीन ग्रामों, मजरा टोला, बसाहटों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हेतु विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त प्रकरणो में जल्दी कार्य प्रारंभ कर उक्त क्षेत्रों में विद्युत पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने पहुँच मार्ग की स्वीकृति प्रदान की गई आश्रम छात्रावासों में शीघ्रता से पहुँच मार्ग निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने 15 साल पुरानी सरकारी वाहनों के स्क्रैप प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में एमएसटीसी पोर्टल में  वाहनों की एंट्री कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन नीलामी प्रकिया पूर्ण कर विभागाध्यक्ष से नए वाहन की मांग हेतु पत्र प्रेषित करने की बात कही।

उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा के साखों पंचायत के दुर्गम क्षेत्र रनई पहाड़, दलहाकट्टा, जूनापारा, खोरखर्रा जैसे बसाहटों में पेयजल, सोलर हाई मास्ट लाइट, पुलिया निर्माण कार्य भी शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए एवं ग्रामीणों को बसाहटों में ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही पात्र लोगों को वनाधिकार पट्टा वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मॉर्डन रिकार्ड रूम निर्माण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने की बात कही। सीएमएचओ को कार्य योजना तैयार कर नेत्र शिविर लगाने के लिये कहा।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी
बैठक में कलेक्टर द्वारा आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह के सफल आयोजन हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समारोह में परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, पेयजल, स्वल्पाहार, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य कार्यो के संपादन हेतु
विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए दायित्व निर्धारित की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Search

Archives