Home » कोसगई मंदिर के निकट हुआ हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग झुलसे, एक की मौत
कोरबा

कोसगई मंदिर के निकट हुआ हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग झुलसे, एक की मौत

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन कोसगई दाई मंदिर के निकट रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग झुलस गए, वहीं इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को एक परिवार कोसगई माता मंदिर में दर्शन और पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान दोपहर के वक्त अचानक तेज बारिश और आंधी शुरू हो गई। वे बचने के लिए एक पेड़ के नीचे शरण ली। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का इलाज जारी है, वहीं एक की मौत हो गई है।

Search

Archives