Home » पीडब्ल्यूडी रामपुर में गणित के लेक्चरर नंदकुमार कश्यप का निधन
कोरबा

पीडब्ल्यूडी रामपुर में गणित के लेक्चरर नंदकुमार कश्यप का निधन

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर में पदस्थ गणित के लेक्चरर नंदकुमार कश्यप का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। वे रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। अचानक सीने में दर्द उठा तो परिजनों को सूचना दी गई। एक निजी क्लीनिक पहुंचे। उस समय डॉक्टर मौजूद नहीं थे। वहां से पुनः घर लौट आए। घर में दर्द अधिक बढ़ जाने के कारण परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर से शिक्षकों में शोक की लहर है। शिक्षक नंदकुमार शिक्षक शिवरीनारायण के पास लोहारसी गांव के निवासी थे। वर्तमान में कोरबा के पत्थर्रीपारा में निवासरत थे।

Search

Archives