कोरबा। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में तथा नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान श्रीमती ममगाई ने क्रीड़ा प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी विभाग तथा संस्थाएं अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। उन्होंने कहा कि बाहर से खिलाड़ी/बच्चे आ रहे हैं, उनके लिए खेल मैदान, आवास व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, भोजन, पानी, परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देकर तैयारी की जाए ताकि राज्य में जिले की उच्च छवि बनी रहे।
उल्लेखनीय है कि कोरबा में चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक किया जाएगा। इसमें क्रिकेट बालक/ बालिका 19 वर्ष, एवं नेटबॉल बालक/ बालिका 14, 17, 19 वर्ष के पांच संभागों से बालक 260 तथा बालिका 260 कुल 520 खिलाड़ी और 5 संभागों से 125 कोच मैनेजर तथा 150 राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही मेजबान कोरबा जिला आयोजन समिति के कार्यकर्ता एवं स्थानीय अधिकारी 200 की संख्या में शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ी और अधिकारी कर्मचारी होंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीनू पटेल, प्राचार्य सहित एचसीसीएल, विद्युत, बालको आदि के अधिकारी उपस्थित थे।