Home » चोरी व नकबजनी के मामले में नाबालिग गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त
कोरबा

चोरी व नकबजनी के मामले में नाबालिग गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त

कोरबा। चोरी व नकबजनी मामले में दर्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना दर्री पुलिस ने एनटीपीसी कालोनी में लगातार हुए चोरियों का खुलासा किया है। सोने-चांदी का आभूषण कीमती लगभग 2 लाख की जप्ती की गई है। वहीं विधि से संघर्षरत बालक ने घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल 10 जनवरी को अनीश खान निवासी यमुना विहार एनटीपीसी कालोनी दर्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कोई अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी का आभूषण कीमती करीब 1,50000 रूपए चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था।

15 मार्च को प्रार्थिया रागनी चौहान पति मालिक राम चौहान पता कावेरी विहार एनटीपीसी कालोनी दर्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर इसके घर से 40,000 रू. नगदी एवं एक जोड़ी सोने की चूड़ी कुल कीमती लगभग 60,000 रू. चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, वहीं 4 अप्रैल को कुनाल चक्रवर्ती पता सी/583 यमुना विहार दर्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कोई अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी का आभूषण एवं नगदी रकम 60,000 रू. कुल कीमती 80,000 रूपए को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति बजाज अवेंजर मोटर सायकल में घटना स्थल के आसपास घूमते दिखा, जिसका गाड़ी नंबर साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था।

लगातार खोजबीन दर्री, कटघोरा, बांकीमोगरा, कुसमण्डा, बालको, सिविल लाईन सहित जिले के समस्त थाना-चौकियों के प्रत्येक गली-मोहल्लों एवं जिले भर के हॉट-बाजार, मेला, चौपाटी, सिनेमा हॉल, खेल मैदान एवं शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर पतासाजी की गई, तब जाकर उक्त वाहन को सीएसईबी कोरबा के अप्पू गार्डन वॉटर पार्क के बाहर खड़ी पाई गई। जिस पर पुलिस टीम के कुछ सदस्यों द्वारा गाड़ी पर नजर रखा गया और कुछ सदस्यों द्वारा अपना हुलिया बदलकर अप्पू गार्डन वाटर पार्क में जाकर पता तलाश की गई, लेकिन फुटेज में दिखे शक्ल के व्यक्ति का पता नहीं चल सका।वापस बाहर आकर मोटर सायकल चालक के आने पर उसे पकड़कर थाना लाया गया।

पूछताछ पर अपचारी बालक ग्राम नराईबोध थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया। उपरोक्त घटना दिनांक को एनटीपीसी कालोनी से उपरोक्त प्रार्थियों के घर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, सोने का झुमका, सोने का चैन, सोने की अँगूठी, सोने का कान की बाली, सोने का फुल्ली, चांदी की कटोरी-चम्मच, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, चांदी की अंगूठी, चांदी का चॉबी गुच्छा, स्मॉर्ट वॉच, स्पीकर जप्त किया गया।  चोरी गई रकम को विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पैसे खर्च कर कुछ पैसे अपने ग्रामीण बैंक के खाता में जमा करना बताया गया, जिसे बैंक का पत्राचार कर होल्ड कराया गया है। विधि से संघर्षरत बालक पर विधिवत कार्यवाही कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड कोरबा अग्रिम कार्यवाही के लिए पेश किया गया है।