कोरबा। एक नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। नाबालिग ने किस वजह से खुदकुशी की है, इसका पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुसमुण्डा थानांतर्गत प्रेमनगर निवासी शुद्धू दास के 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र समीर दास ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि चार भाई-बहनों में मृतक इकलौता भाई था। वह पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जा रहा था। पढ़ने-लिखने में उसका मन नहीं लगता था। परिजन उन्हें समझाया करते थे लेकिन वह स्कूल जाने से मना करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।