Home » कुंज नगर बस्ती में नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या का कारण अज्ञात
कोरबा

कुंज नगर बस्ती में नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या का कारण अज्ञात

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंज नगर बस्ती में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
मिली जानकारी अनुसार कुंजनगर में रहने वाली नाबालिग चंचल यादव 15 वर्ष पिता अशोक यादव घर पर अकेली थी। अशोक यादव और उसकी पत्नी दोनों रोजी मजदूरी करने के लिए काम पर चले गए थे। छोटे भाई बहन स्कूल चले गए थे। इसी दौरान उसने कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन घर पहुंचे तो तो फांसी पर लटकी बेटी को देख उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना थाना कोतवाली में दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। शव का पंचनामा उपरांत पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives