कोरबा । प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला 01 नवम्बर 2023 से शुरू हुआ था। चालू खरीफ विपणन वर्ष में धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किसानों की मांग पर उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की अवधि 31 जनवरी से आगे बढ़ाकर 4 फरवरी की गई थी। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले का लाभ जिले के ऐसे किसान जिन्होंने 31 जनवरी तक कतिपय कारणों से अपना धान नहीं बेच पाए, उन्हें मिला है।
जिले में चालू खरीफ विपणन वर्ष में 04 फरवरी 2024 की स्थिति में 43,412 किसानों से कुल 28,67,331.60 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। जिसके एवज में 625 करोड़ 93 लाख 85 हजार से अधिक राशि का भुगतान किसानों को किया गया है। साथ ही जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था के समानांतर कस्टम मिलिंग का काम भी तेजी से जारी है।