Home » नेत्र शिविर में हुई 450 से अधिक रोगियों की जांच
कोरबा

नेत्र शिविर में हुई 450 से अधिक रोगियों की जांच

कोरबा। Eye Care Camp विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर एवं श्री सिद्धि दात्री शिक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 450 से अधिक रोगियों की नेत्र जांच कर उन्हें चश्मा व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में 150 लोगों को मोतियाबिंद और 140 से अधिक लोगों के दूर व नजदीक दृष्टि की समस्या सामने आई, जिन्हे चश्मे व दवाइयां वितरित की गई। मोतियाबिंद की ज्यादा समस्या वाले 81 रोगियों को ऑपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय रायपुर भेजा गया।

Search

Archives