कोरबा। बुधवार की दोपहर शादी समारोह से लौट रही बरातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। तेज तफ्तार कार सड़क किनारे बिजली खम्भे को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। कार मे घायल लोगो को किसी तरह बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। यह घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया गांव के पास घटी है।
बताया जा रहा है कि कार में 6 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। कार पर सवार दुल्हन की बहन को गम्भीर चोंट आई है जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बंधवाभांटा निवासी राजेश कुमार रजक की शादी हो रही है और मंगलवार की शाम बारात रायगढ़ जिले के ग्राम जोगड़ा हाटी गई हुई थी। बुधवार की दोपहर बंधवाभांटा वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पता चला है कि कार का चालक शराब के नशे में मदहोश था, जिसके चलते यह घटना घट गई। घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की कार्यवाही की जा रही है।