Home » गर्मी से राहत पाने धतूरा फल का किया सेवन, मां-बेटा अस्पताल दाखिल
कोरबा छत्तीसगढ़

गर्मी से राहत पाने धतूरा फल का किया सेवन, मां-बेटा अस्पताल दाखिल

कोरबा। धतूरा का फल खाने से मां-बेटे की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। मामला सीएसईबी चैकी क्षेत्रांतर्गत मानस नगर का है।

दरअसल मानस नगर निवासी बालमुकुंद विश्वकर्मा और मां निर्मला विश्वकर्मा को किसी ने बताया था कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है। इसके बाद दोनों ने घर के आंगन में मौजूद शिवलिंग पर चढ़े धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया। देखते ही देखते दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और गश खाकर गिर गए। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें भर्ती किया गया है। मां की हालत में सुधार है, वहीं पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है।