कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के टीपी नगर चौक स्थित कॉमर्शियल काम्पलेक्स में लगी भीषण आग की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने आगजनी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया है। सांसद कोरबा ने कलेक्टर से कहा है कि आगजनी के दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार का प्रबंध कराया जाए। साथ ही मृत हुए लोगों के लिए जो भी शासकीय सहायता हो, उसे शीघ्र पूर्ण कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। सांसद ने जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा नगर निगम, निजी व सार्वजनिक उपक्रमों के साथ-साथ सीएसआईएफ व स्थानीय नागरिकों के प्रयासों की सराहना की है।
—