Home » हत्या का आरोपी बालको डेम के जंगल से गिरफ्तार
कोरबा

हत्या का आरोपी बालको डेम के जंगल से गिरफ्तार

कोरबा/बालकोनगर। युवक की हत्या के मामले में बालको पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को 36 घंटे के भीतर जंगल से गिरफ्तार किया है।
बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि 17अप्रैल को प्रार्थी संजू कुमार धुर्वे पिता मनका सिंह धुर्वे 28 वर्ष निवासी परसाभाठा यादव मोहल्ला ने अपने छोटे भाई देवेन्द्र कुमार धुर्वे के साथ पुरानी रंजिश पर मोहल्ले के ही देवेन्द्र सिदार द्वारा घर में घुसकर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। 16 अप्रैल की रात करीब 8.30 बजे घर में घुसकर गाली-गलौज कर बांस के डण्डा से देवेन्द्र के सिर में मारकर आरोपी ने चोट पहुंचाई थी। इसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे तब हुई जब देवेन्द्र बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया। इधर बालको थाना में धारा 294, 323, 458, 506 (बी) भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस बीच पता चला कि घायल देवेन्द्र की मौत हो गई। शव का पंचनामा के दौरान प्रथम दृष्टया सिर में गंभीर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जाने पर धारा 302 भादवि भी जोड़ा गया।
बालको पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी। सूचना मिली कि आरोपी देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार 24 वर्ष राखड़ डेम बालको के पीछे जंगल के पास देखा गया है। पुलिस टीम ने डेम के आसपास घेराबंदी कर आरोपी को जंगल से पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।