कोरबा। हसदेव नदी के किनारे मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक के परिजन को सूचना देने वाला ही हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सागबाड़ी निवासी प्रताप गोंड़ 35 वर्ष का शव जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर हसदेव नदी के किनारे सोमवार को बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को ग्रामीण शालिकराम ने दी थी। इसके बाद प्रताप को गोद लेने वाले रामप्रसाद गोंड़ 75 वर्ष और ग्रामीण शालिकराम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। राम प्रसाद ने कुछ साल पहले ही प्रताप को गोद लिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से तीर-धनुष बरामद हुआ। साथ ही कुल्हाड़ी से वार करने के भी निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि वारदात वाले दिन से इलाके का एक व्यक्ति चरण धनुहार उर्फ घीवा लापता है, जो उसके साथ अक्सर मछली मारने के लिए जाया करता है। संदेह पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चरण धनुहार ने गांव के ही शालिकराम पर संदेह जताया। इसके बाद पुलिस ने शालिकराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में शालिकराम ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि प्रताप के जादू-टोना करने से उसके परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं। इसके बाद उसने जहर लगे तीर और कुल्हाड़ी से वार कर प्रताप को मार डाला। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।