कोरबा। गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल के हत्या की गुत्थी बालको पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक का दोस्त ही आरोपी निकला है। आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त किया है। हत्या के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पेट्रोल से जलाया था।
दरअसल 15 सितंबर प्रातः 8:30 बजे प्रार्थिया श्रीमति रजनी जायसवाल पति भुवनेश्वर जायसवाल 28 वर्ष निवासी भदरापारा शिव मंदिर के पास बालको, थाना पहुंचकर गुम इंसान का मामला दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि पति भुवनेश्वर जायसवाल 14 सितंबर के रात्रि करीब 8:00 बजे घर से निकला था, जो दिनांक 15 सितंबर के सुबह 8:00 बजे तक घर नहीं आया है। जिसके मोबाईल में रात 10 बजे फोन करने पर मोहल्ले के सतीश नामक युवक के साथ वाद-विवाद होने की आवाज सुनाई देना तथा कुछ देर बाद से मोबाईल नहीं उठाना बताया।
सूचना पर थाना बालको पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामले को विवेचना में लिया। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल के पता तलाश हेतु मृतक के परिजन से पूछताछ किया गया। शंका के आधार पर मृतक के दोस्त सतीश काठले को थाना तलब कर पूछताछ किया गया।
पूछताछ पर सतीश ने बताया कि भुवनेश्वर जायसवाल इसका दोस्त था, जो विगत 3-4 माह पूर्व इसकी माता जी का हितग्राही कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट का कार्य हेतु घर आना-जाना करता था, जो 14 सितंबर को दोपहर वह अपनी पत्नि का मोबाईल देखा तो भुवनेश्वर जायसवाल व उसकी पत्नी की अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली ।
इस संबंध में पूछताछ करने के लिए 14 सितंबर शाम करीब 8 बजे सतीश ने भुवनेश्वर को बुलाया । दोनों अनुज राणा फैक्ट्री के पास नया रिस्दा भदरापारा पुराना राखड़ डेम के ऊपर मिले । साथ में बैठकर बीयर पिये तथा भुवनेश्वर को अपनी पत्नि से दूर रहने के लिए समझाईश दी। नहीं मानने पर विवाद होने लगा, इसी दौरान गुस्से में आकर अपने जेब में रखे चाकू से भुवनेश्वर के छाती में प्राणघातक हमला करना जिससे उसकी मृत्यु होना, इसके बाद भुवनेश्वर के शव को घसीट कर झाड़ी के बीच ले जाकर मोटर सायकल के टंकी से पेट्रोल निकाल कर उसके चेहरे पर डाल कर जला देना बताया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामग्री को घटना स्थल के पास ही झाड़ियो में फेंक देना बताया।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं मृतक के परिजनों को साथ लेकर घटना स्थल अनुज राणा फैक्ट्री नया रिस्दा भदरापारा पुराना राखड़ डेम के ऊपर पहुंच कर आरोपी के निशादेही पर आरोपी के कब्जे से मृतक के शव को बरामद किया गया। आरोपी सतीश काठले के विरूद्ध अपराध कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।