Home » पड़ोसी ने मचाया हंगामा, घर के सामानों में की तोड़फोड़, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
कोरबा छत्तीसगढ़

पड़ोसी ने मचाया हंगामा, घर के सामानों में की तोड़फोड़, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

कोरबा। कोतवाली थानांतर्गत दर्री रोड इलाके में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने जमकर हंगामा मचाया। यहां एक परिवार की गैरमौजूदगी में उसके पड़ोसी ने घर का सभी सामानों का बाहर फिकवा दिया और घर में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाईश देकर किसी तरह सभी को शांत कराया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

दर्री रोड क्षेत्र में रहने वाली दुलेश्वरी मानिकपुरी के सामने ठंड के सीजन में अजीब समस्या निर्मित हो गई है। दुलेश्वरी के मकान को पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने तोड़ दिया। बताया जाता है कि महिला के परिवार की गैरमौजूदगी में पड़ोसी ने सबसे पहले घर का सारा सामान बाहर फिंकवा दिया फिर तोड़-फोड़ की। इसकी जानकारी मिलते ही महिला अपने पति के साथ मौके पर पहुंची और अपने घर की स्थिति को देखकर उसके पांव तले जमीन खिसक गई। महिला ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाईश देकर सभी को शांत कराया। महिला ने बताया कि उसके हिस्से की 9 डिसमिल जमीन है, जिसमें से दो डिसमिल जमीन को उसके पिता ने पड़ोसी को बेच दिया था, लेकिन पड़ोसी पूरे जमीन की रजिस्ट्री का दावा कर रहा है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत कर पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही तोड़े गए मकान को फिर से बनवाने का आग्रह किया है।