कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के भिलाई बाजार ग्राम सलोराखार में घरेलू विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा की जमकर पिटाई कर दी। चाचा 62 वर्षीय हीरा सिंह को इस घटना में सिर और चेहरे पर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हीरा सिंह ने बताया कि वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे तभी उनका भतीजा तेजभुवरन आया और उन्हें लाठी, लात और मुक्कों से पीटने लगा।
घायल की मानें तो उसने अकेले देखकर पीछे से उस पर डंडे से हमला किया इसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। मारपीट के दौरान उसने आसपास लोगों को भी आवाज दी, लेकिन बस्ती से दूर होने के कारण मौके पर कोई नहीं पहुंच पाया। कुछ समय के लिए लहूलुहान हालत में घटना स्थल पर पड़ा हुआ था । जब एक ग्रामीण की नजर पड़ी तब उसने इसकी सूचना परिजनों को दी और जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार भतीजे ने जमीन विवाद को लेकर उस पर हमला किया है । इससे पहले भी कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है, ऐसे में उसे डर है कि वह उस पर फिर से वह हमला कर उसकी जान ले लेगा। इस मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मेमो दिया गया है जहां घायल का बयान दर्ज कर जांच के लिए संबंधित थाना को रिपोर्ट भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस मामले में मारपीट करने वाला आरोपी भतीजा तेजभुवन फरार है।