कोरबा। हर साल की भांति इस साल भी वर्ष 2024-25 के लिए मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा का चुनाव 7 अप्रैल को होटल महाराजा में संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से विकास मित्तल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष के रूप में सनी मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष के रूप में प्रियंक अग्रवाल को चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रियम अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने नए अध्यक्ष को कार्यभार ग्रहण कराया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी निर्देशक नीरज अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सचिव अक्षय अग्रवाल कोषाध्यक्ष व मंच के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
नए अध्यक्ष विकास मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा द्वारा निरंतर जनहित समाजसेवी कार्य किया जाता रहा है, उसे हम लगातार करते रहेंगे और अपनी शाखा का नाम राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।