Home » आत्मानंद स्कूल के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत
कोरबा

आत्मानंद स्कूल के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत

कोरबा मेयर राज किशोर प्रसाद ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया

कोरबा. महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। श्री प्रसाद ने मॉं शारदा एवं छत्तीसगढ़ महतारी  के तैल चित्र पद माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उसके पश्चात स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों एवं अन्य कक्षाओं के बालक-बालिकाओं का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर किया तथा उन्हें पुस्तकों का वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया तथा विभिन्न कक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

किया साईकिलों का वितरण – नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 आत्मांनद स्कूल में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत छात्राओं को सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने छात्राओं को सायकल का वितरण किया। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत विद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क सायकल उपलब्ध कराई जाती है, उन्होने कहा कि सायकल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने जाने में काफी सुविधा हो जाती है, उनके समय व श्रम की बचत होती है।

भ्रमण के दरम्यान एल्डरमेन रामगोपाल यादव, प्राचार्य विवेक लांडे, पूर्व एल्डरमेन एस.मूर्ति, चन्द्रशेखर पाण्डेय, शिवनारायण श्रीवास, मंदाकिनी चन्द्रा, सुरेन्द्र कश्यप के साथ ही स्कूल शिक्षक-शिक्षिकागण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।