Home » एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के नव पदस्थ महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने किया कार्यभार ग्रहण
कोरबा छत्तीसगढ़

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के नव पदस्थ महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने किया कार्यभार ग्रहण

कोरबा। कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक पंड्या ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सर्वप्रथम मानिकपुर माइन का निरीक्षण किया। उप महाप्रबंधक मानिकपुर एचके प्रधान के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महाप्रबंधक का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मानिकपुर माइन इस वर्ष 2023-24 में अपने निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है। अगस्त 23 तक उत्पादन 26.78 लाख टन किया, जबकि लक्ष्य 20.47 लाख टन था 6.31 लाख टन अधिक कर 30 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है ।

महाप्रबंधक पंड्या ने कहा कि सुरक्षा को प्राथिमकता प्रदान करते हुए इस वर्ष भी कोल् उत्पादन के लक्ष्य को समय के पूर्व हासिल करना है। साथ ही मानिकपुर की कार्य संस्कृति एवं टीम भावना की प्रशंसा की, जिसके कारण पिछले दस वर्षों से अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2020 से 2022 तक श्री पंड्या मानिकपुर उप क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर पदस्थ थे।