Home » चार दिनों से बिजली-पानी नहीं, अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर पंपहाउस निवासी, लोगों में आक्रोश
कोरबा

चार दिनों से बिजली-पानी नहीं, अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर पंपहाउस निवासी, लोगों में आक्रोश

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में बारिश हो रही है। भीषण गर्मी में क्षेत्र की जनता बिजली, पानी की समस्या से परेशान रही, वहीं ये समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी जिले के कई क्षेत्रों में बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है।

पिछले चार-पांच दिनों से पंपहाउस की जनता काफी परेशान हैं। यहां पिछले चार-पांच दिनों से बिजली कट है। वहीं पानी सप्लाई भी बंद है। रात अंधेरे में गुजारने के लिए यहां के लोग मजबूर हैं। बिजली समस्या को लेकर एसईसीएल विभाग बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है, वहीं निगम का भी ढुलमुल रवैया नजर आ रहा है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से क्षेत्र में बिजली गुल है, वहीं पानी सप्लाई भी बंद है, जिसके कारण काफी समस्याएं हो रही हैं। एसईसीएल विभाग बिजली की समस्या से अनजान बनी हुई है, बार-बार शिकायत के बाद भी एसईसीएल इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं वाटर सप्लाई नहीं होने से लोग जहां-तहां से पानी की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं। रात अंधेरे में गुजारने को मजबूर हैं। जहरीले जीव-जंतु का डर लोगों को सता रहा है। समसस्याओं का निराकरण नहीं होने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। सबसे विडंबना यह है कि पंपहाउस में ही महापौर का कार्यालय है इसके बाद भी क्षेत्र की जनता को पिछले चार-पांच दिनों से बिजली व पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जो समझ से परे है।