Home » सिकलसेल मरीज़ों को पोषण आहार किट का वितरण
कोरबा

सिकलसेल मरीज़ों को पोषण आहार किट का वितरण


कोरबा।
बीके वेलफेयर सोसायटी द्वारा पोषण आहार वितरण सेवा कार्यक्रम के तहत 14वें पखवाड़े में सिकलसेल मरीज़ों को पोषण आहार किट का वितरण किया  गया। सिकलसेल से लड़ने नेचुरोपैथी मोटिवेशनल क्लास में विभिन्न उपाय एवं सुझाव दिए गए। नेचुरोपैथी मोटिवेशनल क्लास में नियमित आ रहे मरीज बच्चों के परिजनों ने बताया कि पहले 2 माह में बच्चों को रक्त चढ़ाना पड़ता था। संस्था में विगत 6 माह से आ रहे, अब ब्लड नही चढ़ रहा। मरीज के परिजनों ने बताया कि बीके वेलफेयर का सेवा कार्य सराहनीय है, जिससे बच्चों को लाभ मिल रहा है। संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि बीके वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से सिकलसेल मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। मरीजों को नेचुरोपैथी मोटिवेशन क्लास के माध्यम से स्वस्थ संबंधी जानकारी दी जा रही है, ताकि सिकलिंग से पीड़ित मरीजों को लाभ मिल सके। निःस्वार्थ सेवा ही बीके वेलफेयर सोसायटी का प्रमुख उद्देश्य है।