Home » शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक 3 वर्षों तक युवती के जिश्म से करता रहा खिलवाड़, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक 3 वर्षों तक युवती के जिश्म से करता रहा खिलवाड़, आरोपी गिरफ्तार

हरदीबाजार। शादी का झांसा देकर युवती के साथ तीन वर्षों तक दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को पीड़िता ने थाना हरदीबाजार पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी नंदकिशोर कंवर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया और युवती जब गर्भवती हुई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता से अपने पहले से शादीशुदा होने की बात को भी छुपाता रहा। युवती की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी नंदकिशोर कंवर को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।