Home » एक बार फिर 108 की टीम ने बीमार महिला की इस तरह बचाई जान
कोरबा

एक बार फिर 108 की टीम ने बीमार महिला की इस तरह बचाई जान

0 चार किलोमीटर मरीज को लेकर चले पैदल

कोरबा। एक बार फिर 108 की टीम ने दूरस्थ ग्रामीण अंचल में बीमार महिला की जान बचाकर मिसाल पेश किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खोरीभाना से करीब 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में 53 वर्षीय फगनी बाई की तबीयत खराब थी। गांव के सरपंच नेे 108 की टीम को उसके बीमार होने की सूचना दी। फगनी बाई पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसे सांस की तकलीफ थी। सूचना मिलने पर 108 की टीम गांव तक तो पहुंची पर बीहड़ व पहाड़ी इलाका होने से एम्बुलेंस ग्रामीण के घर तक जा नहीं सकती थी। इस वजह से 108 में मौजूद कर्मी ने 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ स्ट्रेचर लेकर ग्रामीण फगनी बाई के घर तक पहुंची। इसके बाद उसे स्ट्रेचर के सहारे एम्बुलेंस तक लाया गया और ईलाज के लिए एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका ईलाज जारी है।

Search

Archives