कोरबा। धरमजयगढ़ से कोरबा वन मंडल पहुंचे हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। उपचार के लिए दोनों ग्रामीणों को अस्पताल दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलमीटिकरा में निवासरत दो ग्रामीण खेत को देखने गए हुए थे, जहां उनका सामना हाथियों से हो गया। हाथी को देखते ही दोनों ग्रामीण भागने का प्रयास किए पर एक ग्रामीण को हाथी ने हमला करते हुए गंभीर रूप से चोट पहुंचाया है वहीं दूसरा ग्रामीण भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम भी मौके पर पहुंची जहां हाथी हमले में घायल हुए दोनों ग्रामीणों के परिजनों को आर्थिक सहायता विभाग की ओर से मुहैया कराई गई। वहीं घटना के बाद से वनांचल क्षेत्र में बसने वाले लोगों में भय व्याप्त है।