कोरबा – कोरबा जिलान्तर्गत पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम कोनकोना में कस्टम हायरिंग सेटर खोला गया है। उम्मीद जताई जा रही हैं की इसका लाभ 28 गांवों के छोटे व सीमांत किसानों को मिलेगा। आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर मिलने से इन किसानों के लिए मददगार साबित होना बताया।
किसानों के परंपरागत खेती को बदलने किसानों को नई तकनीकी से जोड़ने की पहल एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की केंद्रित कृषि विकास परियोजना ने की है। कोनकोना में कस्टम हायरिंग सेंटर खोला है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोनकोना के सरपंच अमिता नेपाल सिंह राज ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन कटघोरा के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर भाया सिंह, विशिष्ट अतिथि कृषि विकास केन्द्र लखनपुर के कृषि विस्तार अधिकारी डाॅ. एस.के. उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक विश्वेंद्र प्रताप सिंह, जयराम वर्मा, क्लस्टर प्रभारी निर्मल दीवान, उपसरपंच पुनीराम धनवार सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच रहे। गांव के किसान विकास समिति ने किसानों के हित में फाउंडेशन के उठाए कदम की सराहना की। इस मौके पर क्लस्टर प्रभारी निर्मल दीवान, उपसरपंच पुनीराम धनवार, सरपंच राम बाई, भगतराम धनवार उपस्थित थे।