Home » विद्युत विभाग में कार्यरत ठेका कर्मियों में आक्रोश, 200 से अधिक सबस्टेशन कर्मी हड़ताल पर
कोरबा

विद्युत विभाग में कार्यरत ठेका कर्मियों में आक्रोश, 200 से अधिक सबस्टेशन कर्मी हड़ताल पर

कोरबा। बिजली विभाग में कार्यरत ठेका कर्मियां को लंबे समय से न तो वेतन मिला है और ना ही अन्य किसी तरह की सुवधाएं दी जा रही है। इसे लेकर ठेका कर्मियां में आक्रोश है। कई बार इस संबंध में विभागीय अफसरों से शिकायत के साथ ही चर्चा भी की गई है, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज कर्मी आज हड़ताल पर चले गए। हालांकि पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे ठेका कर्मियों ने विद्युत विभाग के अफसरों को 12 मई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी को लेकर गुरुवार को विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री ने ठेका श्रमिकों को अपने कार्यालय में तलब किया था और उन्हें आंदोलन ना करने की समझाइश दी थी, लेकिन अधीक्षण यंत्री के समझाइस का ठेका श्रमिकों पर असर नहीं हुआ और उन्होंने शुक्रवार की सुबह 8 बजे से आंदोलन शुरू कर दिया। सभी सब स्टेशनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 24 घंटे के लिए सब स्टेशन में काम करने वाले जिले के लगभग 200 से अधिक सबस्टेशन कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।

यहां बताना जरूरी होगा कि घर-घर विद्युत आपूर्ति करने के लिए वितरण विभाग 50 से भी अधिक सब स्टेशन जिले में स्थापित किए हैं। इस सब स्टेशन के माध्यम से ही घरों तक बिजली की आपूर्ति होती है और सब स्टेशन का संचालन ठेकेदारों के माध्यम से ठेका कर्मियों द्वारा होता है।