Home » एसईसीएल कुसमुंडा को सौंपा गया ग्राम खम्हरिया के जमीन का आधिपत्य
कोरबा

एसईसीएल कुसमुंडा को सौंपा गया ग्राम खम्हरिया के जमीन का आधिपत्य

कोरबा।  ग्राम खम्हरिया मे एसईसीएल कुसमुंडा को जमीन का आधिपत्य सौंपा गया। ग्राम खम्हरिया एसईसीएल कुसमुंडा का अर्जित ग्राम है, जिसका अर्जन 1980 के दशक में हो चुका है। लगभग 100 एकड़ जमीन एसईसीएल कुसमुंडा विकास कार्य करेगी।

उक्त भूमि पर कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम पाली और खोडरी के भू- भूविस्थापितों को बसाहट दिया जायेगा। भू-भूविस्थापितों को बसाने के पूर्व ग्राम खम्हरिया स्थित भूमि पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ का विकास किया जा रहा है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा एसडीएम कटघोरा सरोज महिलांगे, तहसीलदार दर्री राजेंद्र भारत एसईसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव सिंह एवं एसईसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।