Home » पाली महोत्सव 2025 : आज बॉलीवुड सिंगर शान अपने गीतों से दर्शकों को करेंगे मंत्रमुग्ध
कोरबा

पाली महोत्सव 2025 : आज बॉलीवुड सिंगर शान अपने गीतों से दर्शकों को करेंगे मंत्रमुग्ध

कोरबा। दो दिवसीय पाली महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन बेहतरीन तैयारी की है। इसके लिए नगर पंचायत पाली के गांव केराझरिया में कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। पाली महोत्सव में आज दूसरे दिन 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। उनका कार्यक्रम गुरुवार शाम 6.30 बजे से आयोजित किया गया है। इसके बाद रात 8 बजे से बॉलीवुड सिंगर शान अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

बता दें दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 26 फरवरी को हुआ। आयोजन के पहले दिन मिथिलांचल की रहने वाली लोक गायिका मैथली ठाकुर और छत्तीसगढ़ के कलाकार सुनील सोनी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मैथिली ठाकुर पहली बार कोरबा जिले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आई थी। हर साल महाशिवरात्रि पर पाली में पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसमें छत्तीसगढ़ और इसके बाहर से कलाकारों को कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है।

पाली महोत्सव का समापन समारोह 27 फरवरी गुरुवार को शाम 7 बजे मुख्य अतिथि उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के आतिथ्य में किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली अजय जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया गिरजा सत्यनारायण पैंकरा के विशिष्ट आतिथ्य में किया जाएगा।

1200 साल पहले हुआ था पाली शिव मंदिर का निर्माण-  पाली में ऐतिहासिक विरासत का प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। पाली महोत्सव से लोगों की भावनाएं विशेष तौर पर जुड़ी हुई है। बताया जाता है कि इस शिव मंदिर का निर्माण 1200 साल पहले हुआ था। पाली का शिव मंदिर छत्तीसगढ़ और देश की प्राचीन धरोहर है। यहां प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर पाली महोत्सव का आयोजन होता है। इस वर्ष भी लोग इसका आनंद ले रहे हैं । साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा भी कर रहे हैं ।

Search

Archives