Home » गांव में घूमता दिखा पेंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक
कोरबा छत्तीसगढ़

गांव में घूमता दिखा पेंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

कोरबा। कटघोरा विकासखंड के ग्राम जवाली में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन देखने को मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और पैंगोलिन का रेस्क्यू किया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे वन क्षेत्र से भटक कर पैंगोलिन गांव में पहुंच गया। ग्रामीण रात्रि भोजन के बाद टहलने के लिए बाहर निकला था। इसी दौरान ग्रामीण की नजर पेंगोलिन पर पड़ी। गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते पेंगोलिन को देखने के लिए भीड़ जुट गई। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और इस दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन का रेस्क्यू किया। लोगों के लिए यह एक कौतूहल का विषय बना रहा। कुछ लोग इस जीव को देखकर डर भी गए थे। बता दें पेंगोलिन को खपरी के नाम से भी जाना जाता है। वन अमले के द्वारा पेंगोलिन का रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

0 वन विभाग ने लोगों को किया जागरूक
वन विभाग ने ग्रामीणों को पैंगोलिन के बारे में जानकारी दी। विभाग ने ग्रामीणों से कहा कि यह एक दुर्लभ जीव है। इसकी हमें सुरक्षा करनी चाहिए। देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देनी चाहिए। इसका शिकार नहीं करना चाहिए । विभाग ने यह भी बताया कि यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। ये झुंड में नहीं रहता, इसलिए कभी-कभी भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाता है।