Home » सर्वमंगला मंदिर के समीप हाथियों के दल से दहशत
कोरबा

सर्वमंगला मंदिर के समीप हाथियों के दल से दहशत

कोरबा। रैकी से हरदीबाजार क्षेत्र से हाथियों का दल पहुंचा था। इस बीच एक खबर ने सभी को दहशत में डाल दिया है। शहर के भीतर हाथियों के होने की सूचना मिल रही है। जानकारी मिली है कि गुरूवार की रात हाथियों का दल सर्वमंगला मंदिर के समीप पहुंच गया। हाथियों की संख्या लगभग 6 से 7 बताई जा रही है। सर्वमंगला मंदिर से लगे ग्राम सोनपुरी, जटराज, बरबसपुर एवं भिलाई खुर्द के समीप निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग में नदी के आसपास हाथियों के दल को विचरण करते देखा गया है। हाथियों को देखने के लिए लोग में कौतूहलवश पहुंचे, वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोरबा-चाम्पा मार्ग से लगे भिलाईखुर्द, बरबसपुर और हसदेव नदी किनारे हाथियों का दल मंडराता रहा।

Search

Archives