Home » पवन गैस एजेंसी का डिस्ट्रीब्यूटर कोड बदला, जाने क्या है कोड बदलने की वजह
कोरबा

पवन गैस एजेंसी का डिस्ट्रीब्यूटर कोड बदला, जाने क्या है कोड बदलने की वजह

कोरबा। पवन गैस एजेंसी में जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है, नागरिकों को बहुत राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हुई है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। मगर इसमें खास बात यह है जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो गैस एजेंसी का फोन नंबर या (डिस्टिब्यूटर) वितरक कोड का नंबर मांगा जाता है, जो अब बदल गया है।

एसईसीएल क्षेत्र में पवन गैस एजेंसी संचलित है, जिसका पूर्व में वितरक कोड 13467100 था। जोकि अब बदल गया है। वितरण कोड अब 41013050 है। बदले जाने का कारण पूछने पर उन्हें बताया गया है कि ये दो तीन साल में बदलता रहता है। मामला आप समझ सकते हैं मगर हमें पाठकों को केवल यह जानकारी समझनी है। आजकल डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल जमाने में अब सभी कुछ डिजिटल तरीकों से होने लगा है। इसके साथ ही ये परिवर्तन सिस्टम में एक ऐसा बड़ा बदलाव कर गया, जिससे पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई है।