Home » पिकअप को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबने से मौत
कोरबा

पिकअप को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबने से मौत

कोरबा। चैतमा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दादरपारा ईरफ तालाब के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे पिकप को बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर को सड़क से उतार दिया था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक नीचे दब गया।ग्राम ईरफ दादरपारा निवासी दिनेश कुमार यादव पिता प्रभू यादव 35 ने चैतमा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ड्रायवरी का काम करता है। चार भाई में वह सबसे छोटा है। बडा भाई राजेन्द्र यादव 26 जनवरी की शाम 06-00 बजे सोनालिका ट्रैक्टर में जलाऊ लकड़ी लेकर देवमुन यादव के साथ नवापारा ईरफ गया हुआ था, जहां से लकड़ी खाली कर रात्रि 08 बजे स्वयं ट्रैक्टर को चलाते हुए घर वापस लौट रहा था। वह दादरपारा ईरफ तालाब के पास पहुचा था कि सामने से आ रही एक अज्ञात पिकप को बचाने के चक्कर में चालक राजेन्द्र यादव ने ट्रैक्टर को सड़क से नीचे उतार दिया। ट्रैक्टर गढ्ढे में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives