कोरबा। ढोढ़ीपारा बस्ती में सत्येंद्र यादव के घर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सत्येंद्र अपने घर के बरामदे में कबूतरों को दाना डालने पहुंचा। जैसे ही वह कबूतर को उनके डिब्बे से निकालने की कोशिश की तो फूंफकार सुनकर उनके होश उड़ गए। सांप पर नजर पड़ी तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी। घर के अन्य सदस्यों ने जाकर देखा तो नाग कबूतर के आशियाने पर फन फैलाए बैठा हुआ था। मकान मालिक सत्येंद्र ने इसकी सूचना स्नेक कैचर की टीम को दी। सूचना पर स्नेक कैचर लोकेश कुमार और उमेश यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर नाग सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि 6 फिट का नाग सांप का रेस्क्यू किया गया, संभवतः सांप चूहा या फिर कबूतर का शिकार करने आया था । समय रहते परिजनों की नजर पड़ गई, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। स्नेक कैचर उमेश यादव का कहना है कि इस प्रजाति का सांप बहुत जहरीला होता है। मौसम में बदलाव के चलते ही सांप निकलने की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।