कोरबा/कटघोरा। जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर में कटघोरा पुलिस व प्रशासन द्वारा होली और रमजान त्योहार के सुरक्षा के मद्देनजर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही त्योहार के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस व प्रशासन की टीम ने शांति और भाईचारे से त्योहार मनाने की निर्देश दिए।
फ्लैग मार्च में चार पहिया वाहनों के साथ थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, कटघोरा पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ साथ तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार धनेश्वर चंद्रा ने भाग लिया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर में सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था, जिससे नागरिक निर्भीक होकर त्योहारों को मना सकें।
इन मार्गों से होकर गुजरा फ्लैग मार्च- पुलिस व प्रशासन का फ्लेग मार्च कटघोरा थाना से प्रारम्भ होते हुए नगर के शहीद वीर नारायण चौराहे होते हुए बिलासपुर मार्ग के जयस्तंभ चौक से लेकर न्यू बस स्टैंड होते हुए नगर में शांति व सौहार्द्रपूर्ण त्योहार मनाने लोगों से अपील की।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी निगरानी- कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि कटघोरा नगर में शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। होली, ईद और अन्य त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि आम नागरिक निश्चिंत होकर त्योहारों का आनंद ले सकें। कटघोरावासियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की ।