कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने नव वर्ष को सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने की अपील आम नागरिकों से की है। साथ ही सभी थाना-चौकी प्रभारियों एवं यातायात पुलिस को निर्देश दिया गया कि नव वर्ष को देखते हुए जिले के भीड़भाड़ इलाकों की निगरानी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए। नए वर्ष पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
▪️नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने
▪️शराब पीकर वाहन नहीं चलाने
▪️दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठे एवं हेलमेट पहन के गाड़ी चलाने
▪️तेज गति से वाहन नहीं चलाने
▪️फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने
▪️फोर व्हीलर टू व्हीलर चलाते समय गाड़ियों के कागजात अपने पास करने
▪️ध्वनि यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में उपयोग न करने
▪️उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा का पालन करने की अपील पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से की है।