Home » दीपका में मर्डर केस के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शीघ्र होगा खुलासा
कोरबा

दीपका में मर्डर केस के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शीघ्र होगा खुलासा

कोरबा। दीपका में मर्डर केस के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा कर सकती है।दीपका थाना अंतर्गत उर्जानगर दीपका के एक आवास में एसईसीएल कर्मी जगजीवन 32 वर्ष की 24 मई की रात घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। शक की सुई मृतक के परिजनों पर टिकी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया शीघ्र ही मामले का खुलासा करेंगे।

Search

Archives