कोरबा। डबल मर्डर मामले में फरार मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर को सर्वमंगला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वासुदेव यादव एवं शांता यादव की हत्या के फरार मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर जोड़पुल सर्वमंगला के पास घूम रहा है। सूचना पर सर्वमंगला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर फरार आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को वासुदेव यादव एवं शांता यादव का हत्या करना स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी कमल कुंज दिनकर पिता स्व. मनाराम दिनकर 36 वर्ष निवासी भोवतरा खाल्हेपारा थाना शिवरीनारायण जांजगीर- चांपा हाल मुकाम भिखारी डेरा सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला थाना कुसमुंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।