कोरबा। मानिकपुर चौकी पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत दादरखुर्द का है।
दरअसल दादरखुर्द में रथयात्रा के दौरान मेला देखने गई महिला के गले से भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश महिला ने चेन स्नेचिंग कर भागने लगी। इस दौरान मेले में तैनात पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला का नाम बराती गिरी बलरामपुर जिले के कुसमी गांव की रहने वाली है और वर्तमान में बांगो में निवास करती है।
जानकारी के अनुसार रविवार 7 जुलाई की शाम को दादरखुर्द में भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा निकाला गया, जहां मेले का आयोजन भी किया गया। इस रथयात्रा और मेले में शामिल होने आसपास के कई गांव के लोग पहुंचते हैं। रथयात्रा में प्रार्थी सुनीता यादव और उसकी मां राम बाई यादव भी पहुंची थी। इसी दौरान राम बाई के गले से एक बदमाश महिला सोने की चेन छीनकर भागने लगी। रामबाई के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़कर थाने ले आई।