Home » कुसमुण्डा खदान से डीजल की चोरी : फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा

कुसमुण्डा खदान से डीजल की चोरी : फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। एसईसीएल कुसमुण्डा से डीजल चोरी करने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अवैध डीजल चोरी के फरार आरोपियों की सघन पतासाजी कर दो अलग-अलग मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

विदित हो कि थाना कुसमुण्डा में डीजल चोरों पर कार्यवाही करते हुए एक टेंकर में लगभग 1500 लीटर तथा एक बोलेरो में 300 लीटर डीजल जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण के दोनों फरार आरोपी घटना घटित कर फरार थे जिनकी पतासाजी कर आरोपियों को घेराबदी कर गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों सुमित यादव 24 वर्ष निवासी चुरैल थाना कुसमुण्डा व बाबुल जायसवाल उर्फ बांड्या 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Search

Archives