Home » बकरा की चोरी कर बाइक से भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
कोरबा

बकरा की चोरी कर बाइक से भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कोरबा/तुमान। बकरा की चोरी कर दो युवक बाइक से भाग रहे थे। सूचना मिलने पर जटगा पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का बकरा भी बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जटगा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रावा निवासी वैशाखूराम प्रतिदिन की तरह जंगल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान बनवार नाला के पास दो अज्ञात लोग झुंड में से एक बकरे की चोरी कर सोल्ड बाइक से जटगा की ओर भागने लगे। इसकी सूचना बैसाखूराम ने जटगा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर सिरकी के पास बकरा सहित दो युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर मनीष पिता रामप्रसाद 23 वर्ष ग्राम सिरकी और सरवन पिता मोहनलाल आरमो उम्र 26 वर्ष ग्राम कोनकोना का निवासी होना बताया। दोनों ने अपराध स्वीकार किया है। जटगा चौकी प्रभारी भीमसेन यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल दाखिल करा दिया है।

Search

Archives