Home » सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई : इतने लाख की राशि की गई सुरक्षित, पुलिस ने की ये अपील
कोरबा

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई : इतने लाख की राशि की गई सुरक्षित, पुलिस ने की ये अपील

कोरबा। जनवरी माह में हुई सायबर ठगी की घटनाओं में कोरबा पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 6,81,959 रूपए की राशि को सुरक्षित किया गया। जनवरी 2025 में जिले में सायबर अपराधियों द्वारा लगभग 160 नागरिकों को फोन कॉल, ओटीपी साझा करने, फर्जी लिंक, ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने, गलत हेल्पलाइन नंबर और अन्य प्रलोभनपूर्ण तरीकों से ठगी का प्रयास किया गया।

सायबर फ्रॉड के शिकार लोगों ने सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सायबर सेल द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई और कुल 6,81,959 रूपए  की राशि को सुरक्षित कराया गया। इसके अतिरिक्त 45 होल्ड खातों की पहचान कर ली गई है और संबंधित शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी राशि वापस करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं पुलिस ने सायबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सावधानी बरतने कहा है।  पुलिस ने लोगों से अपील की है कि-

1. किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना ओटीपी, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

2. अनजान लिंक या संदिग्ध वेबसाइटों पर क्लिक न करें और किसी फर्जी या अविश्वसनीय साइट पर ऑनलाइन लेन-देन से बचें।

3. गलत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न करें, हमेशा अधिकृत और प्रमाणित हेल्पलाइन नंबर का ही उपयोग करें।

4. सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें और अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को सुरक्षित रखें।

5. फ्री गिफ्ट, लॉटरी या इनाम के झांसे में न आएं, खासकर जब आपसे शुल्क या व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाए।

6. सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते समय ऑनलाइन बैंकिंग या संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें।

7. मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें और समय-समय पर अपडेट करें।

8. अज्ञात ईमेल या मैसेज में आए अटैचमेंट या लिंक को न खोलें, यह फिशिंग अटैक का हिस्सा हो सकते हैं।

9. ऑनलाइन खरीदारी के समय केवल सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइटों का ही उपयोग करें।

10. यदि आपको किसी लेन-देन या कॉल पर संदेह हो तो तुरंत सायबर हेल्पलाइन पर कॉल करें। घटना के बाद जितनी जल्दी हो सके, शिकायत दर्ज करें। 24 घंटे के बाद रकम सुरक्षित कराना मुश्किल होता है, इसलिए समय पर सूचना देना बेहद जरूरी है।

Search

Archives