कोरबा-श्यांग। वनांचल ग्राम पंचायत श्यांग के अमलडीहा बाजार में गुरुवार को दोपहर सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। यहां एक वनोपज व किराना व्यापारी का नाम पूछकर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपने ऊपर आने वाले खतरे को बड़ी ही सतर्कता से भांपकर साहस का परिचय देते हुए सामना किया और न सिर्फ खुद को लूटने से बचाया बल्कि अपनी जान की रक्षा की और दूसरे व्यापारियों की भी रक्षा करने में सफल हुए। रुपए से भरा थैला लेकर भाग रहे एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया तो वहीं कट्टा समेत दो आरोपी भाग निकले। एक कट्टा व्यापारी ने दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक श्यांग के निवासी मोहम्मद अयूब वर्षों से अपना पुश्तैनी कारोबार वन उपज की खरीदी व किराना सामानों की बिक्री का काम करते आ रहे हैं। 57 वर्षीय अयूब शुक्रवार को अमलडीहा के बाजार गए थे। यहां दोपहर के बाद बाजार लगता है व ग्रामीण अपना वनोपज बेचने एवं दैनिक जरूरत के सामान खरीदने आते हैं। अयूब के साथ-साथ अन्य व्यापारी भी यहां दुकान लगाते हैं।
दुकान लगाने से पहले अयूब ने भोजन किया और फिर उसके कर्मचारी पंडरू के द्वारा भोजन किया जा रहा था। अयूब बाजार के पसरे पर कुर्सी लगाकर बैठे थे कि इसी दौरान यहां पर एक सीजी 15 पासिंग की बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो युवक उतरकर पहुंचे और पूछा कि अयूब कौन है? तब पसरा के पास जाकर व्यापारी ने कहा कि मैं ही अयूब हूं, बताओ क्या काम है, तब दोनों युवकों ने बिना कुछ कहे अपने कमर की तरफ हाथ बढ़ाया।
यह देख अयूब ने किसी अनजान खतरे को भांप लिया और सतर्क हो गए। जैसे ही दोनों युवकों ने अपने-अपने हाथ में कट्टा लेकर अयूब के सीने पर ताना, अयूब ने पलक झपकते दोनों के हाथ पकड़ लिए और कट्टे का रुख मोड़ते हुए झटका दिया और तीनों लगभग 15 से 20 फीट दूर लुढ़कते चले गए। अयूब ने बड़े ही साहस से दोनों का मुकाबला किया।
इस बीच किसी ने उनके सिर पर कट्टे के मूठ से चोट पहुंचाया। खून की धार बहते ही अयूब ने शोर मचाया तो आसपास के लोग व परिचित भतीजा आलम दौड़े-भागे वहां पहुंचने लगे। इस बीच आलम ने देखा कि बाइक पर बैठा लुटेरों का साथी अयूब के करीब 40 हजार रुपए से भरे थैले को लेकर भागने की कोशिश कर रहा है, उस युवक ने तत्काल फुर्ती दिखाई और लुटेरे से थैले को छीना।
इस छीना झपटी में बाइक सवार लुटेरा गिर पड़ा जिसे लोगों ने दबोच लिया। इधर अपने एक साथी को पकड़ में आता देख दोनों लुटेरे पैदल भाग निकले। एक लुटेरे का कट्टा वहीं पड़ा रह गया जबकि दूसरा अपने कट्टा व साथी सहित फरार हो गया। सूचना मिलने उपरांत पुलिस ने लुटेरे के साथी गुमला झारखंड निवासी धनेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कट्टा औऱ बाइक जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वारदात से पहले यह तीनों युवक आसपास के लोगों से मिलते रहे। एक किराने की दुकान में जाकर डिस्पोजल खरीदने का प्रयास किया लेकिन थोक में बिक्री होने के कारण डिस्पोजल नहीं ले सके। फिर गुपचुप खाये, अंडा खाये और पान के ठेले पर सिगरेट पीने लगे। सम्भवतः शराब का सेवन भी किया होगा क्योंकि नशे में नजर आ रहे थे। करीब आधा घंटा तक बाजार के आसपास मौजूद रहते हुए ठेला में सिगरेट पीते वक्त इन तीनों की नजर अयूब पर बराबर थी। लोगों से यह जानकारी जुटा रहे थे कि बड़ा व्यापारी कौन है? पूरी तरह रेकी करने के बाद सीधे आयूब के पास पहुंचे और नाम पूछकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन अयूब ने न सिर्फ अपनी रक्षा की बल्कि साथ-साथ दूसरे व्यापारियों को भी किसी वारदात का शिकार होने से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि लुटेरों का सहयोगी हत्या के मामले का आरोपी भी रहा है। इन्होंने वारदात के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया, वह चोरी की बताई जा रही है। बाइक का पासिंग नंबर अम्बिकापुर जिला का होने के कारण आवश्यक पूछताछ के लिए वहां की पुलिस भी कोरबा पहुंची है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा इस मामले में गहन विवेचना करने के साथ-साथ फरार दोनों आरोपी की तलाश कराई जा रही है।