कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा खदान में एक स्कूटी की चोरी हो गई। पीड़ित संतोष कुमार पटेल, विकास नगर कुसमुंडा निवासी बताये जा रहे हैं और वे कुसमुंडा खदान में सावेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।
संतोष कुमार पटेल ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से ड्यूटी पर आया था और स्कूटी को कुसमुंडा खदान के एमडीके तीन नंबर स्टैंड पर खड़ा किया था। रात लगभग 8:30 बजे जब वह वापस लौटा, तो उसकी स्कूटी मौके पर नहीं थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।