Home » पुलिस कर्मियों ने दी झूठे केश में फंसाने की धमकी, वसूले 20 हजार, 10 हजार वसूलने का बनाया दबाव, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
कोरबा

पुलिस कर्मियों ने दी झूठे केश में फंसाने की धमकी, वसूले 20 हजार, 10 हजार वसूलने का बनाया दबाव, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत

कोरबा। पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दीपका में सामने आया है। दीपका थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने एक युवक को झूठे केश में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 20 हजार रूपए वसूल कर लिए। अब युवक पर 10 हजार रूपए देने का दबाव बनाया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।

प्रार्थिया विजयनगर दीपका निवासी सुमृता बाई पति रामाधार 39 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि विगत 21 मई 2023 की रात करीब 8 बजे दीपका थाना से तीन पुलिस कर्मी उसके घर पहुंचे थे। इनमें से निर्मल नामक पुलिस कर्मी को पहचानती है। तीनों ने जबरन घर में प्रवेश किया और पुत्र राहुल चौहान को बोलेरो में बैठाकर अपने साथ ले गए। घर पहुंचने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दी। दीपका थाना पहुंची तो पुलिस कर्मी निर्मल ने कहा कि तुम्हारे पुत्र को घर ले जाना है तो एक लाख रूपए लेकर आओ।

सुमृता ने कहा कि इतनी रकम नहीं दे सकेंगे। 30 हजार रूपए देने पर पुत्र को छोड़ने के लिए तैयार हुए। रात करीब 12 बजे 20 हजार रूपए की व्यवस्था कर पुलिस कर्मी को दिया। तब जाकर पुत्र को छोड़ा गया। पुलिस कर्मी ने धमकाते हुए कहा कि सुबह तक 10 हजार रूपए लाकर देना, नही ंतो झूठा केस बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान पुत्र का मोबाईल नंबर लेकर कॉल करके देखा गया। इसके बाद दूसरे दिन 22 मई की सुबह फोन कर 10 हजार रूपए की मांग की गई। इसी तरह 23 मई को सुबह से लेकर रात तक 10 हजार रूपए लाने के लिए तंग किया गया।

पुत्र ने डर से फोन नहीं उठाया तो उसे दूसरे नंबर से कॉल किया और कहा कि फोन उठाने में दिक्कत हो रही है।
पुलिस कर्मी को पुत्र ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना। टीआई से मिलने के लिए कहा गया। सुमृता बाई ने शिकायत में कहा कि 10 हजार के लिए पुत्र को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। 20 हजार रूपए थाने में दिया गया था। सीसी कैमरा की जांच से इसका खुलासा हो जाएगा।

पुलिस कर्मी से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी मोबाईल में हुई है। पुत्र के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 क 2000/2023 के तहत झूठा प्रकरण बनाया गया है। पुत्र और हमारे पास एफआईआर में 3 लीटर शराब बरामद नहीं हुआ है। दीपका थाना में पुलिस कर्मियों के बर्ताव से पुत्र सहित पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। प्रार्थिया ने पुलिस अधीक्षक से परिवार को संरक्षण देने की मांग की है।—-

Search

Archives