कोरबा। थाना उरगा पुलिस ने ग्राम चीतापाली घोघरानाला में छापामार कार्रवाई करते हुए 575 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। वहीं, 1000 किलो महुआ लहान व भट्ठी नष्ट की कार्रवाई की है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने ग्राम चीतापाली घोघरानाला में छापामार कार्रवाई की। रेड के दौरान आरोपियों ने नाला पार कर भागने का प्रयास किया, परंतु मौके से 4 नग 20-20 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बे, 49 नग 5-5 लीटर वाले जेरीकेन, 4 पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में भरी कुल 575 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन, लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में थाना उरगा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।