Home » मेडिकल कॉलेज से मरीज सहित 3 लोगों का अपहरण, प्रबंधन की रिपोर्ट पर पहुंची पुलिस
कोरबा छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज से मरीज सहित 3 लोगों का अपहरण, प्रबंधन की रिपोर्ट पर पहुंची पुलिस

कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीज और उसके परिजनों का अपहरण व पिटाई से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना जिला मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जाटवर ने सिविल लाइन पुलिस को दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज रजगामार निवासी भागीरथी और उसके परिजनों को देर रात करीब 11 बजे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि अपहरण के दौरान अन्य लोग तमाशीबीन बनकर देखते रहे। सभी को स्कूल बस से अन्यत्र ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरीज और उसके पुत्र और अन्य लोगों की जमकर पिटाई की गई। पिटाई के बाद आरोपी सभी को अस्पताल से बाहर छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने मरीज भागीरथी के बगल वाले बेड में भर्ती युवक की पत्नी से रेप करने का आरोेप लगाया और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित के बगल में भर्ती युवक और उसकी पत्नी अस्पताल से छुट्टी लेकर गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives