Home » इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल के साथ रील बनाकर किया पोस्ट, पुलिस ने थाने में लगाई फटकार
कोरबा

इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल के साथ रील बनाकर किया पोस्ट, पुलिस ने थाने में लगाई फटकार

कोरबा। एसईसीएल रामनगर निवासी युवक ने नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मानिकपुर पुलिस ने युवक को थाने में बुलाकर फटकार लगाई है। साथ ही दुबारा ऐसा न करने की समझाईश दी है।

जानकारी के अनुसार युवक एसईसीएल रामनगर निवासी गोविंद ने रील बनाते हुए कहा कि दुनिया बोले तो गोली मारो। विडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने युवक को थाने में बुलाया। युवक को समझाईश दी गई कि दुबारा ऐसा न किया जाए। समझाईश के बाद युवक ने माफी मांगी। युवक ने स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे द्वारा रील बनाकर पोस्ट किया गया है, जो आपत्तिजनक है। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। साथ ही अन्य युवाओं से कहा कि आप ऐसा न करें। हथियारों के साथ रील न बनाए। इससे शहर का माहौल खराब होता है। यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।